Sports news. एशेज सीरीज (The Ashes 2023) में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) का ऑस्ट्रेलिया के आगामी भारत दौरे (Australia tour of India) पर खेलना संदिग्ध लग रहा है. तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए सितंबर में भारत का दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने कप्तान की कमी खेलेगी क्योंकि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कलाई की चोट से जूझ रहा है. हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अभी तक कमिंस की चोट को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है. टीम के अन्य खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करेंगे जिसका पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा.
बता दें कि, वर्तमान में कमिंस ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं. उन्होंने पिछले दो महीने में कुल छह टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इसमें भारत के खिलाफ जून में खेला गया आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज शामिल है. कमिंस ने इन छह मैचों में से तीन में ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत दिलाई है जबकि दो मुकाबलों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है. एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों के पास आराम करने के लिए अच्छा खासा का समय है.
गौरतलब है कि दो महीने तक लगातार एक्शन में रहने के बाद कप्तान कमिंस को आराम मिलना तय था. पहले से ही इसकी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दक्षिण अफ्रीका सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ होगी. इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन टी20 मैचों की सीरीज सहित पांच वनडे मैचों की सीरीज भी खेलेगी. दौरे का अंत 17 सितंबर को 5वें और अंतिम वनडे मैच के साथ होगी. चोट की वजह से कमिंस भारत के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) से ठीक पहले सितंबर में होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.