CA National Conference News: राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में सीए नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. 2 दिन तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के 1500 से भी अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए. रायपुर सीए इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को ‘उत्कर्ष’ थीम दिया गया है. आज शनिवार को कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ में छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस रमेश सूरजमल गर्ग शामिल हुए. बता दें कि कॉन्फ्रेंस में 16 सेशन होंगे, जिसमें टेक्निकल प्रेजेंटेशन, मोटिवेशनल प्रेजेंटेशन के साथ साथ कल्चरल प्रोग्राम भी होंगे. कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना, सीए में होने वाले बदलाव से उन्हें अवगत कराना है.

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर शाखा की ओर से आयोजित ज्ञान के इस महाकुंभ में व्यक्तत्व देने देश के विभिन्न शहरों से वक्ता रायपुर पहुंचे हैं. विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उद्घटन सत्र को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के पहले मुख्य न्यायाधीश और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के औपचारिक मुख्य न्यायाधीश रमेश सूरजमल गर्ग ने अपने अधिकारों के बारे में बताया एवम विभिन्न हितधारकों के बीच जागृति बढ़ाने कर अवश्यक्ता पर बल दिया.

विशिष्ट अतिथि लल्लूराम डॉट कॉम के संस्थापक नमित जैन ने शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. CIRC के अध्यक्ष सीए किशोर बददिया, सीए मनीषा बियानी, सीए जीएस गरेवाल, रायपुर ब्रांच के मोस्ट सीनियर सीए रायपुर ब्रांच के अध्यक्ष सीए रवि ग्वालानी ने मंच साझा किया. पहले तकनीकी सत्र में आत्मनिर्भर भारत पर छात्रों ने प्रस्तुति दी. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनने की महत्ता पर जानकारी दी. भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला हब के रूप में विकसित करने जानकारी साझा की.

सत्र अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे ने कहा, सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान का उद्देश्य विदेश यात्रा पर निर्भरता को कम करना है. उन्होंने विशेष रूप से रक्षा या प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने की जानकारी दी. विशिष्ट वक्ताओं में सीए जय छेरा, सीए रिद्धि जैन, सीए राहुल बत्रा, AIR-1 रहे सीए भ्रमर जैन ने डिजिटलीकरण, नवीन उद्योग की स्थापना, GST, अंतर्राष्ट्रीय अकाउंटिंग, कॉस्ट एवं फाइनेंस, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी.

मीडिया प्रभारी सीए अन्नू पोद्दार ने बताया, सम्मलेन को सफ़लतापूर्वक अयोजित करने का विशेष श्रेय रायपुर, बिलासपुर, भिलाई के CICASA chairperson सीए रश्मी भंगला, सीए सुभम चौधरी और सीए उदित सोनी को जाता है. कार्यक्रम को इस पैमाने पर ले जाने का श्रेय सीए समुदाय के जाने माने हस्ती सीए जय चेरा सूरत, विजय सारदा पुणे, दयानिवास शर्मा श्रीहरिन्द्र, मंगेश किनारे मुंबई, केमिशा सोनी इंदौर, अभय छाजेड़ भोपाल, किशोर बर्डिया रायपुर, मनीषा बियानी रांची, रायपुर के रिद्धि जैन, राहुल बत्रा, सीए प्रबजीत सिंह, सीए चेतन तारवानी, सीए रवि जैन, सीए गोपाल अग्रवाल, सीए विकास गोलचा अवाम समेत अन्य को जाता है. समिति के अन्य सदस्यों का विशेष सहयोग है.