भोपाल। मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। नर्मदा नदी खतरे के निशान को छू रही है। लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां एक ओर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भूस्खलन और डायवर्सन मार्ग बह जाने की खबरें भी सामने आ रही है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार को रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां में बारिश के चेतावनी दी है। वहीं सिंगरौली, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, गुना, ग्वालियर, विदिशा में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अनूपपुर में भूस्खलन
अनूपपुर में 4 दिनों से लगातार बारिश ने कोहराम मचा रखा है। दरअसल, पुष्पराजगढ़ से अमदरी पहुंच मार्ग में पड़ने वाले अमदरी दुआही घाट में भू स्खलन हुआ। जिससे पक्की सड़क भरभरा कर टूट गई। इस जगह पर बीते वर्ष भी भू स्खलन हो चुका है। एमपीआरडीसी द्वारा मरम्मत कार्य किया गया था। एक बार फिर सड़क टूट जाने से ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए है।
बारिश में बह गया डायवर्सन मार्ग
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम मटभौना में निर्माणाधीन पुलिया के पास बनाया डायवर्सन मार्ग तेज बारिश के कारण 5 दिनों पूर्व बह गया है। ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने बताया की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के माध्यम से ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। 5 दिन पहले हुई तेज बारिश में निर्माणाधीन पुलिया के पास में बनाया डायवर्सन मार्ग बह गया है।
MP: सड़क ठेकेदार, प्रबंधक और उपयंत्री पर FIR दर्ज, विधायक ने की थी घटिया निर्माण की शिकायत
जिसके चलते स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाइयां हो रही हैं। गांव में अगर कोई बीमार हो जाता है, तो उसका उपचार कराने में भी समस्याएं हो रही हैं। डायवर्सन मार्ग बह जाने की वजह से गांव में दो प्रसूतिका महिलाओं के प्रसव भी घर में हो चुके हैं। जननी वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाया। जिसके कारण ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर अवि प्रसाद से जल्द से जल्द समस्या निराकरण कराने की मांग की है।
पन्ना टाइगर रिजर्व के वाटरफॉल उफान पर
पन्ना में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जहां एक ओर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ पन्ना टाइगर रिजर्व के वाटरफॉल उफान पर हैं। यहां पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।
नर्मदा नदी का विकराल रूप
नरसिंहपुर से निकलने वाली नर्मदा नदी लगातार होने वाली बारिश और बरगी डैम के लगातार गेट खोले जाने के चलते उफान पर है। नर्मदा नदी ने सतधारा तट पर स्थित खतरे के निशान को छूते हुए अपने विकराल रूप में बह रही है। जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग नर्मदा तट पहुंच रहे है। वहीं प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक