Lok Sabha Election 2024. देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव के लिए अब 7 महीने बचे हैं. बीजेपी नीत गठबंधन के साथ 38 दल है तो वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया में 26 पार्टियां शामिल है. जबकि बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती इन दोनों गठबंधन की हिस्सा नहीं है. अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए एक ताजा सर्वे किया गया, जिसके नतीजे बसपा को झटका लग सकता है.
बता दें कि इंडिया टीवी सीएनएक्स ने जुलाई में इंडिया अलायंस बनने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव में सीटों के लिए एक सर्वे किया. सर्वे से आए नतीजों के अनुसार, देश में फिर से नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान है. एनडीए को 318 सीटें जबकि इंडिया गठबंधन को 175 सीट पर 2024 के चुनाव में जीत मिलने का अनुमान है. वहीं, अन्य को 50 सीटें मिल सकती है. सर्वे में मायावती की बसपा को एक भी सीट नहीं मिल रही है.
इसे भी पढ़ें – UP Politics : लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, ये दो दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
सर्वे के मुताबिक, बीएसपी पार्टी को अगले साल 2024 में होने वाले चुनाव में बड़ा झटका लगने का अनुमान है. मायावती अब तक किसी गठबंधन में भी नहीं नहीं है. जबकि 2019 के आम चुनाव में मायावती की पार्टी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के साथ महागठबंधन में शामिल थी. जिसमें बीएसपी को 10 सीटें, समाजवादी पार्टी (एसपी) को 5 सीट और आरएलडी को एक भी सीट हासिल नहीं हुआ था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक