नई दिल्ली. राजधानी में रविवार को दिनभर तेज धूप निकली रही. इस कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. इस बीच इक्का-दुक्का जगहों पर छिटपुट बारिश भी हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिन तक मौसम इसी प्रकार रहेगा.
दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह से ही तेज धूप निकली रही. दिन चढ़ते ही धूप भी तीखी और तेज हो गई. इससे तापमान में इजाफा हुआ. हालांकि, दिन के समय स्पोर्ट्स कांप्लेक्स और मयूर विहार जैसी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, लेकिन इससे उमस में ही बढ़ोतरी हुई. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा. आर्द्रता 84 से 59 फीसदी तक रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार कम है.