किसी भी मेकअप का सबसे जरूरी स्टेप है फाउंडेशन apply करना. यह चेहरे को बेदाग और चमकदार बनाने में मदद करता है, लेकिन इसे अगर सही तरीके से अप्लाई नहीं किया जाए, तो चेहरा काला दिखाई देने लगता है. फाउंडेशन को जब सही तरीके से लगाया जाता है, तभी चेहरे की कमियां भी छुप जाती है और साथ ही स्किन ग्लो भी करती है. लिक्विड फाउंडेशन हर तरह की स्किन के लिए ठीक होता है, लेकिन इसे लगाने का भी तरीका होता है. चलिए आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं कि फाउंडेशन किस तरह से अप्लाई करना चाहिए.

मॉइश्चराइज़र का करें इस्तेमाल

फाउंडेशन लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें. उसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करें. अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. मॉइश्चराइज़िंग हर स्किन के लिए बहुत जरूरी होता है. इसीलिए इस स्टेप को बिल्कुल भी स्किप ना करें. यह आपके मेकअप के लिए बेस तैयार करने में हेल्प करता है.

प्राइमर को कभी ना करें नजरअंदाज

मॉइश्चराइज करने के बाद आपकी स्किन मेकअप करने के लिए तैयार हो जाती है. फाउंडेशन लगाने से पहले सबसे जरूरी है कि आप अपने स्किन पर प्राइमर अप्लाई करें. प्राइमर बहुत थोड़ा सा लेकर चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं. प्राइमर स्किन को फाउंडेशन के लिए अच्छे से तैयार करती है और इसे लगाने से फाउंडेशन आसानी से स्किन पर एक समान लगता है. अगर प्राइमर ना लगाया जाए, तो फाउंडेशन का बैलेंस बिगड़ जाता है. इसीलिए प्राइमर लगाना जरूरी होता है.

स्किन करेक्टर का करें इस्तेमाल

प्राइमर के बाद स्किन करेक्टर की बारी आती है. अगर आपकी स्किन पर दाग दब्बे है या स्किन का कलर कहीं गहरा तो कहीं हल्का है तब इसे लगाना जरूरी होता है. अगर स्किन पर दाग है तो आपको ग्रीन कलर कैरेक्टर लगाना चाहिए और अगर स्किन पर डार्कनेस है तो पिंक कलर करेक्टर लगाएं. इससे प्रभावित स्किन पर लगाएं और थपथपाते हुए स्किन में मिलाएं.

अब इस तरह लगाए फाउंडेशन

करेक्टर लगाने के बाद बारी आती है फाउंडेशन की. लिक्विड फाउंडेशन को पहले अपने हाथ में ले और इसके बाद इसे डॉट डॉट करके पूरे चेहरे पर लगाएं. अब एक ब्रश से फाउंडेशन को अच्छी तरह पूरी स्क्रीन पर चलाएं. अब एक ब्यूटी ब्लेंडर को हल्का गीला करें और पानी को निचोड़ लें. अब उसे स्किन पर थपथपाएं. याद रखें इसे रगड़ कर या फैलाने का काम ना करें. इससे फाउंडेशन हट जाता है. इसे केवल थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर ब्लेंड करें इससे फाउंडेशन अच्छी तरह स्किन में मिक्स हो जाता है.

ब्लेंड करने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर

अगर आप लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे स्कीन पर फैलाने के लिए ब्रश की मदद लेनी चाहिए, लेकिन ब्लेंड करने के लिए हमेशा ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें. ब्रश से इसे ब्लेंड करने से स्किन पर निशान रह जाते हैं.

हाइलाइटर का करें प्रयोग

फाउंडेशन लगाने के बाद बेस कंप्लीट नहीं हुआ है. बेस कंप्लीट करने के लिए आपको स्किन टोन से एक टोन लाइट फाउंडेशन अपनी आंखों के आसपास, मुंह के आसपास और बिंदी लगाने वाली जगह पर अप्लाई करना होगा. इससे आंख और मुंह के आसपास के एरिया के डार्कनेस को कम करने के साथ उसे हाईलाइट किया जा सकता है. इसे भी ऐसे अप्लाई और ब्लाइंड करना है, जैसे आपने फाउंडेशन किया है. अब पाउडर या फेस पाउडर लगाकर इसे बराबर कर लें.