रायपुर- कौशल विकास को सबसे पहले कानूनी अधिकार देने वाले छत्तीसगढ़ की इस पहल को केंद्र सरकार की ओर से आगे बढ़ाने की दिशा पर काम किया जा रहा है. कौशल उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने कहा है कि- जिस तरह से छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के सभी जिलों में डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट सेंटर बनाया है, लाइवलीहुड काॅलेज खोला है. यह देश के लिए आदर्श हैं. इसे देखते हुए स्किल डेवलपमेंट आॅथारिटी के गठन की दिशा में काम कर रहे हैं. कोशिश है कि इस दिशा में तेजी से प्रयास को आगे बढ़ाया जाए. हमारी कोशिश है कि इस अथारिटी के जरिए देश में कौशल उन्नयन की दिशा में तेजी से काम हो.
कौशल विकास समिति की ओर से पहियों पर कौशल कार्यशाला में शामिल होने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े छत्तीसगढ़ पहुंचे थे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई कार्यशाल को संबोधित करते हुए हेगड़े ने कहा कि कौशल विकास से हम उद्यमशील होते है. उद्यमशील युवा ही आत्मविश्वास के साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में जुट जाता है. स्वरोजगार का यही वह रास्ता है, जिस पर हम चलकर अपनी मंजिल को पा सकते है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की युवा शक्ति को मजबूत इच्छाशक्ति के साथ खड़े करके देश को विकास के पथ पर प्रतिपल ले जाना चाहते है. हम आने वाले समय में कौशल विकास पर और भी महत्वपूर्ण नीति बना रहे है. छत्तीसगढ़ राज्य इस दिशा में अग्रणी कार्य कर रही है. अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि- पहिये पर कौशल कार्यक्रम देशभर में चल रहा है. लगभग एक करोड़ 20 लाख लोगों को ट्रेनिंग दे रहे है. उन्होंने कहा कि कौशल रथ के जरिये छत्तीसगढ़ और भारत सरकार की उपलब्धि को लोगों तक ले जाना है. इसके लिए स्किलथान और स्किल आन व्हील का मूवमेंट चलाया जा रहा है.सभी 27 जिलों तक पहुचेंगे.पहले सर्टिफिकेट के पीछे भागने का प्रयास चलता था. कौशल विकास को लेकर आंदोलन खड़ा करेंगे.  अनंत कुमार हेगड़े ने कहा कि विश्वास है आने वाले दिनों में बेहतर तरह से स्किलओठों का मूवमेंट चलेगा. कौशल का कानूनी अधिकार छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धि है.
कार्यशाला के दौरान लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने कहा-आपके भीतर कौशल और हुनर है, तो आपकी मजबूत मौजूदगी हर जगह है. युवा संकल्प भाव के साथ किसी भी कार्य को करे तो वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है. कौशल शील युवा खुद को स्वरोजगार से जोड़कर एक सफल उद्यमी बन सकता है. हम कौशल विकास की दिशा में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में बेहतर कार्यकर रहे है, जिसका परिणाम आने वाले समय में बेहतर होगा. प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील सोनी ने कहा एक पूरी पीढ़ी की भविष्य को उज्ज्वल बनाने हमें कौशल विकास अभियान को और मजबूती से चलाना होगा. युवाओं की कल्पनाशीलता और कौशल विकास क्षमता समाज के बीच में सफल व्यक्ति के रूप में स्थापित करता है.प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव ने कहा कि जीवन में ज्ञान से हम अपने कौशल विकास को मजबूत करते है और मजबूत युवा अपने दाक्षता से अपने लक्ष्य को साधने में हमेशा सफल होता है.  रोजगार प्राप्ति से पहले हमें स्वरोजगार के अभियान से जुड़ना होगा निश्चित ही सफलता आपके कदमों में होगी.