शुभम नांदेकर, पांढुर्णा (छिंदवाड़ा)। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा विकासखंड के ग्राम बड़चिचोली में फरीद वाटिका दरगाह परिसर में स्थित मंदिर में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा को अज्ञात लोगों के द्वारा खंडित कर दिया गया है। सुबह ग्रामीणों ने जब शिवजी की प्रतिमा को ऐसी दशा में देखा तो वहां भक्तजन एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने धारा 295 और 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। जिसके बाद आज दोपहर शहर के सभी धार्मिक संगठनों द्वारा एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठे नागरिक अज्ञात तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गए है।
बड़चिचोली के ग्रामीणों ने बताया कि फरीद वाटिका में स्थित दरगाह के बाजू में एक काफी प्राचीन शिव मंदिर है। इस मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य वर्तमान में जारी है। श्रावण मास चल रहा है इसलिए कल रात्रि 11 बजे तक मंदिर में भक्तजनों की आवाजाही बनी रही। आज सुबह मंदिर के लाईट बंद करने गए सेवक ने देखा कि शिवजी की मूर्ति के दोनों हाथ और गले में लिपटा नाग टूटे हुए है। भगवान शिवजी की मूर्ति के ठीक सामने स्थित शिवलिंग भी अपनी जगह से उखडा हुआ है। थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि मामला विवेचनाधीन है हम दोषी का पता लगाने की पूरी कोशिश कर रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक