मुंबई। फिनटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी Paytm में पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा की हिस्सेदारी बढ़ने वाली है. इस खबर के आम होते ही इंट्रा-डे में बीएसई पर यह करीब 12 फीसदी उछलकर 887.55 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, मुनाफा वसूली की वजह से फिलहाल यह 6.35 फीसदी की तेजी के साथ 846 रुपए पर है.
एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, पेटीएम की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी रीसाइलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी खरीदेगी. यह विदेश में स्थित है, और इसमें विजय शेखर शर्मा की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. ऐंटफिन के साथ एग्रीमेंट पूरा होने के बाद विजय की इसमें 19.42 फीसदी हिस्सेदारी हो जाएगी, जबकि ऐंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5 फीसदी पर आ जाएगी. यह सौदा मार्केट के बाहर होगा.
रीसाइलेंट ऐंटफिन को जारी करेगी OCD
इस सौदे के लिए विजय शेखर शर्मा कुछ गिरवी नहीं रखेंगे, कोई गारंटी नहीं देंगे या कोई अन्य वैल्यू एश्योरेंस भी नहीं दिया जाएगा. दोनों पार्टियों के बीच हुए एग्रीमेंट के मुताबिक यह सौदा कैश में नहीं होगा. इसकी बजाय रीसाइलेंट ऐंटफिन को ऑप्शनली कंवर्टिबल डिबेंचर्स (OCDs) जारी करेगी और रीसाइलेंट को ओनरशिप और वोटिंग राइट्स मिलेगा.
बाहर हो चुका है Alibaba Group
इस साल फरवरी में अलीबाबा ग्रुप ने 3.4 फीसदी हिस्सेदारी पेटीएम में अपनी बची हुई हिस्सेगारी 1378 करोड़ रुपए में ब्लॉक डील के जरिए बेच दी थी. उससे पहले जनवरी में भी 3.1 हिस्सेदारी बेच दिया था. ऐंट ग्रुप इसी अलीबाबा ग्रुप का एक हिस्सा है जिसका ऐंटफिन पर मालिकाना हक है. अब ऐंटफिन भी अपनी शेयरहोल्डिंग कम कर रहा है.