Rajasthan News: जयपुर. ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में शराब की दो दुकानों को चलाने की एवज में तीन लाख रुपए की रिश्वत लेती पकड़ी गई आबकारी अधिकारी अंकिता माथुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली.

जांच में सामने आया कि अंकिता शाम को रिश्वत लेती थी. रुपए खुद ही लिया करती थी, लेकिन इस मामले में उसने ठेकेदार से रुपए लेने के लिए दलालों को भेजा. इस मामले में तीस हजार रुपए की मासिक बंधी लेने का ऑडियो भी सामने आया है. रिपोर्ट में बताया गया कि एसीबी ने दलालों को पकड़ने के बाद अंकिता को फोन करवाया तो उसने कहा कि अकेले हो तो पैकेट लेकर घर आ जाओ.

उसके बाद दलाल के साथ एसीबी की टीम अंकिता के घर पहुंची और रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में अंकिता और दलाल मोनू अली व असलम को गिरफ्तार किया था.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें