National Handloom day

हथकरघा (Handloom) हमारे देश की विरासत है. इसका उद्देश्य भारत की विरासत को सहेजना और दुनियाभर में इसकी पहचान बनाना है.

कर्नाटक भारत में सबसे अधिक शहतूत रेशम का उत्पादन करने वाला राज्य है। इसलिए यहां मैसूर सिल्क साड़ियां सबसे ज्यादा बनाई जाती हैं।

पटोला साड़ी बहुत ही खूबसूरत होती हैI इस साड़ी को गुजरात के पाटन में पटोला कपड़े से बनाया जाता है, इसे बनाने में 4 महीने लगते है

मूँगा सिल्क साड़ी असम की एक ट्रेडिशनल साड़ी हैI इस साड़ी का रंग गोल्डेन और येलो कलर का होता हैI

छत्तीसगढ़ की पहचान कोसा सिल्क आज पूरे भारत में मशहूर है. इसकी गोल्डन झलक साड़ियों को नया लुक देती है और इसकी  चमक सालों बरकारार रहती है

कसावु साड़ी केरल की ट्रेडिशनल साड़ी है, इसे सेत्तु साड़ी के नाम से भी जाना जाता हैI यह सिंपल ऑफ वाइट कलर की होती है

मूँगा सिल्क साड़ी असम (Assam) की ट्रेडिशनल साड़ी है जिसे भारत की सबसे महंगी साड़ी कहा जाता है।

बनारसी सिल्क साड़ी वाराणसी में बनाई जाती है। यह साड़ी सोने और चांदी के ब्रोकेड या ज़री के काम के लिए प्रसिद्ध है।

Read More 

National Handloom Day : अगर आपको भी पसंद हैं हैंडलूम, तो यहां जाने इस खास दिवस को मनाने का इतिहास