भोपाल। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ की रहने वाली रीना गुर्जर ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है. पुलिस की पहली बेटी ने ‘वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स’ के कराटे में गोल्ड और रजत मेडल जीता है. कराटे खेल में रीना गुर्जर ने फिलीपींस के खिलाड़ी को हराया है. जिससे पुलिस विभाग के साथ ही परिवार में खुशी का माहौल है.
दरअसल वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स 2023 का आय़ोजन कनाडा के विन्निपेग शहर में 28 जुलाई से 6 अगस्त तक किया गया. जिसमें 85 देश से ज्यादा देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. द वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स में मध्य प्रदेश पुलिस की रीना गुर्जर ने एक स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक प्राप्त किया.
भोपाल मास्टर प्लानः तीन हजार से ज्यादा आपत्ति और सुझाव, 9 अगस्त से होगी ऑनलाइन सुनवाई
जानकारी के मुताबिक रीना गुर्जर भोपाल के सीसीटीवी सर्विलांस ट्रैफिक थाने में कांस्टेबल के पद पदस्थ हैं. रीना गुर्जर को गोल्डन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने पुलिस गेम्स में भी चार पदक हासिल किए हैं. वर्तमान में खेल युवा कल्याण विभाग और कराटे की अकादमी में खुद अपना अभ्यास करती है. इसके साथ ही बाकी खिलाड़ियों को भी सिखाती है. रीना गुर्जर मध्य प्रदेश खेल युवा कल्याण विभाग की मार्शल आर्ट अकादमी में बोर्डिंग प्लेयर 2009 से 2012 तक रह चुकी हैं. रीना गुर्जर ने नेशनल लेवल पर भी काई पदक प्राप्त किये हैं.
CM के रोड शो के दौरान बड़ा हादसा VIDEO: स्वागत के लिए खड़े लोगों का मंच टूटा, आधा दर्जन लोग घायल
रीना गुर्जर ने बताया कि उनको पुलिस विभाग की तरफ से प्रैक्टिस के लिए काफी समय दिया जाता है. डीजीपी सुधीर सक्सेना सर का भी काफी सपोर्ट रहता है. खेल युवा कल्याण विभाग के डायरेक्टर रविशंकर गुप्ता का भी सपोर्ट मिलता है. जिससे वह अपना अभ्यास पूर्ण रूप से कर पाती हैं. रीना मूल रूप से राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ की रहने वाली हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक