नई दिल्ली. योग से न केवल जीवन में अहम बदलाव आते हैं, बल्कि व्यक्ति में सकारात्मक सोच भी उत्पन्न होती है. सीआईएसएफ की संस्था संरक्षिका की अध्यक्ष अपर्णा सिंह ने उक्त बात कही.

उन्होंने सीआईएसएफ के जवानों के साथ दिल्लीवासियों के जीवन में बदलाव के लिए दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है. सीआईएसएफ मुख्यालय में आठ से नौ अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में योग से जुड़ी 30 हजार किताबें लोगों को निशुल्क दी जाएंगी. अपर्णा ने बताया कि 2022 और 2023 में सीआईएसएफ के 1700 जवानों ने बिहार के मुंगेर स्थित बिहार स्कूल ऑफ योग से 10 दिनों का कोर्स किया है. वहां से लौटकर उन्होंने 1.50 लाख जवानों एवं उनके परिवार के सदस्यों को योग का ज्ञान दिया है. उन्होंने बताया कि बिहार स्कूल ऑफ योग एक प्रतिष्ठित योग संस्थान है, जिसकी स्थापना स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने 1963 में की थी. सीआईएसएफ के मुख्य प्रवक्ता श्रीकांत किशोर ने बताया कि सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक शख्स 10 किताबें ले सकता है.