नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने कृषि भूमि और यमुना बांध से सटी कृषि भूमि का सर्किल रेट 10 गुना तक बढ़ाने का फैसला किया है. सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी. कृषि भूमि के सर्किल रेट 2008 के बाद पहली बार बढ़ाए गए हैं. पहले पूरी दिल्ली में कृषि भूमि का सर्किल रेट एक सामान होता था, लेकिन अब जिलावार तय किया गया है. साथ ही इसे हरित क्षेत्र गांव, शहरीकृत गांव और ग्रामीण गांव श्रेणी में बांटा गया है. दक्षिण और नई दिल्ली जिले में कृषि भूमि का सर्किल रेट सबसे अधिक 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए एलजी के पास भेजा जाएगा.
दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली के सभी जिलों में कृषि भूमि के सर्किल रेट एक समान 53 लाख रुपए प्रति एकड़ था, लेकिन दिल्ली के कई क्षेत्रों की जमीन अन्य जगहों की तुलना में काफी ज्यादा कीमती है और उनकी मांग भी काफी अधिक है. दिल्ली सरकार द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कृषि भूमि के सर्किल रेट में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. बीते कई सालों से दिल्ली की सरकार इसके लिए प्रयासरत रही है.
दिल्ली के इन क्षत्रों में सर्किल रेट सबसे ज्यादा
आप सरकार में मंत्री आतिशी के मुताबिक नई दिल्ली जिला और दक्षिण दिल्ली जिला में 5 करोड़ रूपये प्रति एकड़, उत्तर, पश्चिम, उत्तर पश्चिम व दक्षिण पश्चिम जिले में 3 करोड रुपए प्रति एकड़, मध्य और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 2.5 करोड़ रुपए प्रति एकड़ और शाहदरा उत्तर पूर्वी व पूर्वी जिला में 2.25 करोड़ रुपए प्रति एकड़ सर्किल रेट तय किया गया है. इससे किसान भाइयों को जमीन बेचने पर उसका उचित दाम मिल सकेगा और किसान भूमि अधिग्रहण के दौरान उचित मुआवजा भी प्राप्त कर सकेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह किसानों की बहुत समय से मांग रही है कि उनकी खेती के जमीन के रेट बढ़ाए जाएं, लेकिन अनेक कारण से वह लागू नहीं हो पा रहे थे. आज मुझे दिल्ली के अपने सभी किसान भाइयों को बताते हुए खुशी हो रही है कि आपकी यह मांग पूरी हुई.
15 साल से नहीं बदला सर्किल रेट
आतिशी ने ट्विटर पर बताया कि दिल्ली में 2008 में एग्रीकल्चरल लैंड का सर्किल रेट 2008 से ही 53 लाख रुपये प्रति एकड़ है. उन्होंने कहा कि इसे 15 साल गो गए हैं. अलग-अलग एरिया में अधिकतम रेट भी अलग-अलग है. आतिशी ने ट्विटर से अलग-अलग एरिया के नए सर्किल रेट की जानकारी दी. नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली में यह सबसे अधिक यानी 5 करोड़ रुपये प्रति एकड़ है. वहीं, उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली में 3 करोड़ रुपये प्रति एकड़ सर्किल रेट रखा गया है. सेंट्रल दिल्ली में प्रति एकड़ सर्किल रेट 2 करोड़ रुपये हो गया है.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के एक अधिकारी ने कहा है कि इससे किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब कृषि योग्य जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा. दिल्ली में सरकारी कामों, जैसे सड़क निर्माण, भवन निर्माण, स्कूल, अस्पताल व अन्य आधारभूत ढांचों के लिए कृषि योग्य जमीन का अधिग्रहण होता रहता है. किसानों को सर्किल रेट के कारण इसका सही मुआवजा नहीं मिल पाने से अक्सर यह मामला कानूनी पचड़ों में फंस जाता है. सर्किल रेट में इस इजाफे से उम्मीद लगाई जा रही है अब ऐसी परिस्थिति से बचा जा सकेगा.