अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. खान सुरक्षा महानिदेशालय भारत सरकार के बिलासपुर और रायगढ क्षेत्र के तत्वाधान में 38वां खान सुरक्षा समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की मेजबानी न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने किया. कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी वर्ग की कुल 71 धात्विक खदानों ने हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से डी.जी.एम.एस. की ओर से मुख्य अतिथि के रुप में प्रभात कुमार खान महानिदेशक धनबाद, कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रुप में वीर प्रताप खान निदेशक रायगढ क्षेत्र एवं मुकेश कुमार सिन्हा खान निदेशक बिलासपुर क्षेत्र कमांक 1. एवं राजेश कुमार सिंह खान निदेशक बिलासपुर क्षेत्र कमांक 2 उपस्थित थे. साथ ही मेजबान कंपनी न्यू विस्टा लिमिटेड के चीफ मेन्यूफेक्चरिंग आफिसर अनंत कुमार महोबे उपस्थित थे. सम्पूर्ण कार्यक्रम न्यू विस्टा लिमिटेड के क्लस्टर हेड राजू रामचंद्रन के संरक्षण तथा आयोजन समिति के सचिव अजय खरे के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर तथा खान सुरक्षा संदेश के गुब्बारे छोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होने विभिन्न संयंत्रों तथा प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये स्टालों का उद्घाटन किया तथा अवलोकन कर किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी ली. इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी जिसके बाद आयोजन समिति के सचिव अजय खरे ने सुरक्षा शपथ दिलायी. इस अवसर पर खान सुरक्षा स्मारिका तथा कैलेंडर का विमोचन भी किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित 71 माइंस को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये विभिन्न केटेगरी में पुरस्कार वितरित किये गये. इसके अलावा खदानों के मेघावी विद्यार्थियों की प्रतिभाको प्रोत्साहित करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. कार्यक्रम के अंत मे आयोजन समिति के सचिव अजय खरे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. खान सुरक्षा महानिदेशालय भारत सरकार के बिलासपुर एवं रायगढ क्षेत्र द्वारा न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र की मेजबानी की सराहना कर सफल आयोजन के लिये बधाई दी.