नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पुलिस के हेड कांस्टेबल द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कांस्टेबल का शव हवाई पट्टी के समीप एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिला है। कांस्टेबल द्वारा आत्महत्या की खबर से थाने की पुलिस सख्ते में है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के काकनवानी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक (Head constable) महेंद्र भिड़े का शव झाबुआ हवाई पट्टी के समीप पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर झाबुआ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

Read more: MP में दर्दनाक हादसाः लुकाछिपी खेलते मासूम पानी टंकी में डूबा, मौत, स्कूल के बाथरूम की घटना

बताया जाता है कि मृतक कई दिनों से अपने कार्यस्थल (थाने) में अनुपस्थित था। उसने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया होगा पुलिस इसकी जांच में जुटी है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साध ली है। जांच के बाद स्पष्टीकरण देने की बात कर रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि अधिकारियों की प्रताडना से उसने मौत को गले लगा लिया होगा? फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चलेगी।

Read more: MP में डायल 100 लगाओ, पुलिस बुलाओ, लेकिन ‘खाकी’ आएगी कैसे ? यार्ड में खड़ी हैं 70 गाड़ियां

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus