दिल्ली। केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को दो और विभाग सौंपे गए हैं. ये सेवा और सतर्कता विभाग हैं. अभी तक ये विभाग सौरभ भारद्वाज के जिम्मे थे. इसकी फाइल उपराज्यपाल को सौंप दी गई है. एक महीने पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में फेरबदल किया गया था. आप नेता आतिशी को वित्त एवं राजस्व मंत्री बनाया गया.
गौरतलब है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज को इसी साल मार्च में कैबिनेट में शामिल किया गया था. उस समय आतिशी को छह विभाग सौंपे गए थे. इसमें शिक्षा, PWD, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, कला संस्कृति और भाषा एवं पर्यटन जैसे विभाग शामिल हैं. जबकि सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, सतर्कता, सेवा और उद्योग जैसे 7 विभाग सौंपे गए थे.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर डिग्री
आतिशी आम आदमी पार्टी की सक्रिय विधायक हैं. उनका जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. आतिशी की मां का नाम तृप्ता वाही और पिता का नाम विजय कुमार सिंह है. पिता दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे. आतिशी ने अपने नाम के आगे मार्लेना जोड़ लिया था. यह ‘मार्लेना’ शब्द मार्क्स और लेनिन से बना है.
आतिशी ने दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. डीयू से पढ़ाई के बाद उन्हें रोड्स स्कॉलरशिप मिली। इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर डिग्री ली.
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक
आतिशी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत साल 2012 में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से की थी. इसी आंदोलन के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना तय हुई.
वह 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार भी थीं, लेकिन वह बीजेपी के गौतम गंभीर से हार गईं. इसके बाद साल 2020 में पार्टी ने एक बार फिर आतिशी पर भरोसा जताया. वह दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक