भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोज की तरह आज भी पौधा रोपण किया. इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है. विकास की कई परियोजनाओं का विकास पर्व के दौरान निरंतर लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 16 जुलाई से मध्य प्रदेश में विकास पर्व चल रहा है. अब तक हमने 7245 करोड़ के 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण किया है. 36348 करोड़ रुपए की 13 सिंचाई योजनाओं का भूमि पूजन किया गया है. 83 सीएम राइज स्कूलों का प्रारंभ हो रहा है. नए स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का कार्यक्रम हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग और सड़क निर्माण के 21900 करोड़ रुपए के 1207 कार्यों का भूमि पूजन भी संपन्न हो रहा है. अमृत योजना के अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं के लिए 3000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है. जल जीवन मिशन के अंतर्गत 28471 करोड़ रुपए के 15450 समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमि पूजन जैसे अनेक विकास के काम किए जा रहे हैं.
दोबारा एमपी पधार रहे पीएम मोदी
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को पुनः मध्यप्रदेश पधार रहे हैं. अभी पूरे प्रदेश में संत रविदास जी समरसता यात्राएं चल रही है. आपको ध्यान होगा संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में ही आयोजित कार्यक्रम में हमने यह घोषित किया था कि सागर जिले में बडतुमा में संत रविदास जी का लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत का भव्य मंदिर विशाल स्मारक बनेगा. मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि एक ओर संत रविदास जी के समरसता के संदेश को देते हुए 12 तारीख को ही सागर बडतुमा में होगा. वही संत रविदास जी के स्मारक का भूमि पूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस की चुनावी भक्ति
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस कंफ्यूज है और कई चीजों के लिए मजबूर है. जो लोग कभी राम भगवान का नाम लेने से परहेज करते थे, काल्पनिक मानते थे. आज वो कथाएं करा रहे हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करा रहे है. अब यह करने के लिए मजबूर है क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. यह कांग्रेस की चुनावी भक्ति है. उनके अंदर ही अंदर अंतर्द्वंद मचा हुआ है. कमलनाथ सोच रहे हैं, मैं इधर जाऊं या उधर जाऊं. बड़ी मुश्किल है किधर जाऊं ? अब तो उनके एक नेता ने ही कह दिया है कि मुख्यमंत्री कौन बनना चाहिए ? उनके तो नेता होने पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब मुझे लग रहा है कि वह नेता का दावा पुख्ता करने के लिए कथाओं के आयोजन में भी लग गए है.
रिफायनरी का विस्तारीकरण
मध्यप्रदेश में बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से कार्यरत है. अब उसका विस्तारीकरण करके पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा. बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी. मध्य प्रदेश सरकार से कई टैक्स में छूट और सुविधाएं जो बीपीसीएल ने मांगी थी, वह हमने सारी दे दी है. अब वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण का समय आ गया है. इसलिए प्रधानमंत्री के शुभ हाथों से विस्तारीकरण के काम का भी शिलान्यास, भूमि पूजन करवाया जाएगा.
सड़कों का भूमिपूजन करेंगे
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोरी-कोरी विदिशा, हिनोतिया पैकेज एक फोरलेन का और हिनोतिया से मेहलुआ पैकेज-2, 2 लेन की सड़कों का भूमिपूजन भी करेंगे. लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत का होगा, लगभग 47 किलोमीटर का मार्ग बनेगा. इस कारण मध्य भारत क्षेत्र में बेहतर संपर्क के साथ-साथ हमारी विश्व धरोहर सांची के बुद्ध स्तूप, अशोक स्तंभ और उदयगिरि की चट्टानों को काटकर बनाए गए गुफा मंदिरों तक पर्यटक आसानी से पहुंच सकेंगे.
राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं
सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी को अपने आप पर विश्वास नहीं है. वो अविश्वास प्रस्ताव लाए थे और बोलते हुए जिस तरह की हरकत राहुल ने की थी. अब उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता. उसका गवाह पूरा देश था. इस अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस भी जानती है, कोई दम नहीं है. देश का विश्वास नरेंद्र मोदी में है. जो अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं उनका सबसे ज्यादा अविश्वास एक दूसरे पर ही है.
विपक्ष पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आप पार्टी का जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन से हुआ था. अब वह गड़बड़ियां डाल रहे हैं. पानी पी पीकर कोसते थे केजरीवाल, अन्ना आंदोलन चला, अब कांग्रेस उसी आपके साथ है. लालू, नीतीश एक दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे. अब वह भी साथ साथ हैं. वामपंथी और कांग्रेसी केरल में भी लड़े और बंगाल में भी लड़े, लेकिन अब यह फिर साथ-साथ हैं. ये साथ साथ क्यों…? इसलिए कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद के दाग जिन पर लगे हुए हैं और जिनको लग रहा है कि अब बचे कैसे. वह सब एक साथ आ रहे हैं. जनता इन पर विश्वास नहीं करती.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक