शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त बचे है। ऐसे में सियासत में गरमा गर्मी का माहौल है। बयानों पर भी वार-पलटवार जारी है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि बागेश्वर सरकार ने छिंदवाड़ा की तारीफ की है। वहीं CM शिवराज के कमलनाथ को तू और तेरी पार्टी कहने वाले बयान पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा इतिहास के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री शिवराज है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने पीडब्ल्यूडी में बड़े घोटाले का आरोप लगाया।
बागेश्वर सरकार ने की छिंदवाड़ा की तारीफ- कमलनाथ
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर कहा कि बागेश्वर सरकार ने छिंदवाड़ा की तारीफ की है। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन में 8 लाख लोग शामिल हुए। भीड़ इतनी थी कि मुझे रास्ता बदलना पड़ा। इसके आगे उन्होंने कहा कि सितंबर में प्रदीप मिश्रा भी आ रहे है। वहीं बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, हिन्दू राष्ट्र बनाने की क्या बात है देश में 82 फीसदी हिन्दू हैं। इसके आगे उन्होंने कहा ये कहने की क्या जरूरत है।
शिवराज के तू और तेरी पार्टी वाले बयान पर कमलनाथ का पलटवार
CM शिवराज के तू और तेरी पार्टी वाले बयान पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि मेरे बारे में शिवराज कुछ नहीं कह सकते। मेरी राजनीति में किसी ने आज तक उंगली नहीं उठाई है। उन्होंने सीएम शिवराज पास तंज कसते हुए कहा कि इतिहास के सबसे भ्रष्ट CM है शिवराज। ये इंडिया का नहीं वर्ल्ड रिकॉर्ड है। ये किसी भी हद तक जा सकते हैं। इनके पैरों से जमीन खिसक चुकी है।
ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
पीडब्ल्यूडी में बड़े घोटाले का लगाया आरोप
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पीडब्ल्यूडी में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा, बड़ा लेनदेन कर कनिष्ठ अधिकारियों को उपकृत किया। इसके आगे उन्होंने कहा वरिष्ठों को दरकिनार किया, सरकार का दिवाला निकाला, सरकारी संपत्तियों को खुर्दबुर्द किया और अब बेशकीमती संपत्तियां गुपचुप बेची जा रही है। पार्टी की गरीबी दूर करने के लिए सरकार की संपत्तियां बेची।
कुर्सी जाने के डर से बौखलाए-गोविंद सिंह
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कमलनाथ को तू वाले बयान को लेकर कहा मुख्यमंत्री भाषा की मर्यादा भूल गए है। इसके आगे उन्हीं कहा सीएम शिवराज सिंह ने अपने से 20 साल बड़े कमलनाथ से तू तड़ाक की है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे कुर्सी जाने के डर से बौखलाए है।
वहीं गोविंद सिंह ने आगे कहा की बागेश्वर धाम की कथा करवा कर घर में ही कमलनाथ घिर गए है। कमलनाथ के द्वारा आयोजित हुई बागेश्वर कथा पर कटाक्ष हो रहा है। राजनीतिक व्यक्तियों के इस तरह के आयोजनों से सहमत नहीं है। उन्होंने आगे कहा राजनीति और धर्म को नेता अलग रखें। धर्म के नाम पर वोट न मांगे। अब तक बीजेपी धर्म का राजनीति में इस्तेमाल करती आई है।
वीडी शर्मा पर गोविंद सिंह का प्रहार
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर प्रहार करते हुए कहा की वो अपनी हद में रहें। इसके आगे उन्होंने कहा वीडी शर्मा में दिग्विजय पर टिप्पणी करने हैसियत नहीं है। वीडी शर्मा अपनों को उपकृत कर रहे हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा की शिवराज के निवास से निकल रही भ्रष्टाचार की गंगा निकल रही है। सीएम हाउस करप्शन की गंगोत्री बना है। वहीं आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर कहा जब सरकार बनेगी तब तय होगा सीएम।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक