दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली नगर में बैंकों में हो रहे फर्जीवाड़ा के क्रम में एक और मामला सामने आया है, जिसमें प्रार्थी कभी बैंक ही नहीं गया और उसके नाम साढ़े सात लाख रुपए का कर्ज दिख रहा है। मामला करेली के ICICI बैंक से जुड़ा है।

CM Helpline: शिकायत वापस लेने थाने की पुलिस ने की गाली गलौज, जेल में डालने की दी धमकी, वीडियो वायरल

किसान प्रीतम सिंह पिता भैयालाल कौरव निवासी ग्राम विजयपुर सिलहटी ने थाना करेली में शिकायत दर्ज कराई है, कि बिना लोन लिए उनके नाम आईसीआईसीआई बैंक करेली में कर्ज बाकी निकल रहा है। पीड़ित किसान प्रीतम सिंह ने शिकायत में उल्लेखित किया है कि मैंने ICICI बैंक में न खाता खुलवाया है और ना ही मैं बैंक गया हूं। लेकिन मेरे केसीसी ऋण में खसरा नकल में आईसीआईसीआई बैंक में 7 लाख 46 हजार 600 रुपए का ऋण बता रहा है।

स्कूल टीचर ने की क्रूरता की हदें पार: मामूली बात पर छात्र की लात-घूसों से की पिटाई, परिजनों में आक्रोश

पीड़ित किसान ने कहा कि इस सिलसिले में वे कई बार बैंक के चक्कर लगा चुके है। बैंक वाले साहब कह रहे हैं कि रिपोर्ट मत करो मैं तीन-चार दिन में तुम्हारा हिसाब बता देता हूं। मैंने कहा कि यदि मेरा खाता आपने खोला है तो उसकी बचत खाता या केसीसी बैंक पासबुक मुझे दे दो, तो बैंक वाले मेरी पासबुक नहीं दे रहे हैं और लोन नहीं बता रहे हैं। मेरे खसरा नकल में बैंक द्वारा ऋण दर्शाया गया है। किसान के मुताबिक उसके साथ धोखाधड़ी बैंक द्वारा की गई है, जिसपर उसने बैंक के खिलाफ कार्रवाई कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किए जाने की मांग की है। 

MP के कई जिलों में MRP से अधिक रेट पर बिक रही शराब: अब एक्शन में आबकारी विभाग, इन दुकानों का लाइसेंस निलंबित, जुर्माना भी लगा

इधर करेली थाने के सब इंस्पेक्टर हरिराम मानकर ने बताया कि शिकायत मिली है प्रीतम कौरव का आईसीआईसीआई बैंक की करेली ब्रांच में कोई खाता नहीं है। उसके बावजूद भी उनके खसरे में ऋण दिखाई दे रहा है। मामले में बैंक को पत्राचार कर जानकारी बुलाकर जल्द ही जांच शुरू की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus