प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर (Raipur) के एक ट्रेवल एजेंट (Travel Agent) के साथ ठगी का मामला सामने आया है. ठगी ट्रेवल एजेंट के इंडिगो (Indigo) पार्टनर आईडी से हुई, जिससे वे अपने कस्टम की टिकटें बनाते है. ये ठगी रायपुर के ट्रेवल एजेंट जैन कम्यूनिकेशन (Jain Communication) के अनिल बरड़िया के साथ.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में अनिल बरड़िया ने बताया कि ये पूरा फ्रॉड उनके साथ विदेश की आईपी एड्रेस की मदद से हुआ है. जिसमें ठग ने उनकी पार्टनर आईडी से दिल्ली से दुबई की टिकट बनाई, जिसकी कीमत 1 लाख 22 हजार रूपए थी.
ये टिकट सोमवार रात 10 बजे के बाद बनाई गई और ये टिकट आज दिनांक 8 अगस्त की यात्रा की थी. ट्रेवल एजेंट ने बताया कि ठग ने उनकी पूरी प्रोफाइल की जानकारी बदल दी थी, हालांकि जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली उन्होंने तत्काल कंपनी में बातचीत कर उक्त टिकट को रद्द करवाया, जिससे उनके खाते में करीब 1 लाख तो वापस आ गए लेकिन उन्हें 22 हजार रूपए कैंसिलेशन चार्ज लग गए.
इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने क्राइम ब्रांच और पुलिस से की है.