निशांत राजपूत, सिवनी। टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल की टीम ने सिवनी के बरघाट वन विकास निगम के बहरई रेंज अंतर्गत पांडरवानी गांव में दबिश दी है। TSF भोपाल की टीम ने दबिश देकर बाघ के शिकारियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

MP में अवैध उत्खननः दो माफिया को कलेक्टर ने थमाया 28 करोड़ का नोटिस, जमा नहीं करने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई

बताया जा रहा है टीम ने 4 से 5 शिकारियों को हिरासत में लिया है और उनकी निशानदेही पर मृत टाइगर के अवशेष भी बरामद किए गए हैं। हालांकि टीम के द्वारा यह पूरी कार्रवाई गोपनीय रूप से की गई है। अधिकारीयो के मुताबिक शिकारियों ने करीब एक साल पहले बाघ का शिकार किया था और बाघ का शिकार करने के बाद जमीन में गड्ढा खोदकर बाघ को दफना दिया था। 

ग्वालियर एयरफोर्स पर जल्द खत्म होगी नीलगाय की समस्या: कूनो में किए जाएंगे शिफ्ट, पहले नीलगाय को मारने का भी आया था सुझाव

फिलहाल भोपाल से पहुंची टीम शिकारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच में शिकार की घटना से जुड़े हुए और अहम पहलुओं के सामने आने की बात कही जा रही है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus