न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर/ भोपाल। विधानसभा चुनाव अब काफी नजदीक है। चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कल यानी 9 अगस्त को अनूपपुर जाएंगे। यहां पर जनदर्शन के तहत नागरिकों से मुलाकात कर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनितगतिविधिया तेज हो गई है। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान 9 अगस्त को अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे।
MP: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश, शासन-उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय को नोटिस जारी
इसके साथ ही सीएम शिवराज अमरकंटक तिराहा से प्रस्थान कर शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण पहुंचेंगे। जहां वह लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं एकलव्य विद्यालय प्रांगण स्थित मुख्य मंच में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। इसकी लागत 5600 करोड़ है।
इस मौके पर वह जिले के विभिन्न विकास कार्यों, 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। वहीं विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद सीएम शिवराज कन्या पूजन, लाडली बहना पूजन, महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर इसका शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत महिला हितग्राहियों द्वारा आभार प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का उद्बोधन तथा हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक