अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में फिर भक्तों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। हैदर नाम के ऑटो चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली से आए दो श्रद्धालुओं की पिटाई कर दी। साथ ही कपड़े भी फाड़ दिए। आरोपी ने बीच बचाव करने आईं महिला श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता करते हुए धमकी दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि लगातार ऐसी घटना सामने आने से उज्जैन शहर की छवि खराब हो रही है।

MP Election: चार राज्यों के 230 बीजेपी विधायक MP में डालेंगे डेरा, पीएम मोदी अगस्त के बाद सितंबर में भी कर सकते हैं प्रदेश का दौरा

दरअसल, मंगलवार को शुभम और कमल दिल्ली से निजामुद्दीन ट्रेन से उज्जैन पहुंचे। रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा पकड़कर महाकाल मंदिर के लिए निकले। लेिकन महाकाल घाटी पर ऑटो चालाक हैदर ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस बात को लेकर जब ई रिक्शा चालक आनंद वैश्य ने ऑटो चालक को समझाया तो वह विवाद करने लगा और मारपीट में उतारी हो गया। वहीं जब श्रद्धालु कमल और शुभम ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी हैदर ने अपने कुछ साथियों के लेकर दोनों श्रद्धालु के साथ भी मारपीट कर दी। साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दिए। इस बीच महिला श्रद्धालुओं ने जब हैदर को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन्हें भी धमकी दी।

महाकाल मंदिर में श्रद्धालु के साथ मारपीट: सुरक्षाकर्मियों के साथ इस बात को लेकर शुरू हुआ विवाद पहुंचा थाने, घटना CCTV कैमरे में कैद

घटना का वीडियो भी सामने आया है। VIDEO में साफ दिख रहा है कि आरोपी महाकाल भक्तों को धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे है लेकिन किसी ने भी विवाद को रोकने की कोशिश नहीं की। पुलिस को महाकाल घाटी पर फोर्स बढ़ाना चाहिए। नहीं तो कभी भी छोटा विवाद शहर की शांति भंग कर सकता है।

बाबा महाकाल की सवारी के दौरान विवादः बीजेपी पार्षद ने श्रद्धालुओं के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल

शुभम ने बताया कि छोटी सी बात पर आरोपी हैदर ने मारपीट की। हम बीच बचाव के लिए पहुंचे थे तो उन्होंने हमारे साथ मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus