रायपुर- देश के जवानों के सारे त्यौहार सीमा की सुरक्षा करते हुए ही बीताते हैं चाहे वो होली हो, दिवाली हो, ईद हो या फिर राखी. देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की कलाई राखी के दिन भी सुनी ही रह जाती है,लेकिन इस बार जवान भाईयों की कलाई सुनी नहीं रहेगी. इसके लिए शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय ने एक अच्छी पहल की है.इस पहल के तहत महाविद्यालय की छात्राओं और प्राध्यापकों ने आज फौजी भाइयों को राखियां भेजी और रोचक बात यह है ये सभी राखियाँ हाथ से बनाई गई हैं.
राखियों के साथ ही बहनों ने भाईयों के लिए एक संदेश में ढ़ेर सारा प्यार और राखी की शुभकामनाएं भी भेजी. सभी छात्राओं और अध्यापकों ने सभागार में एकत्रित होकर जय जवान जय किसान के नारों के साथ भाईयों को राखियां भेजी. यह अभूतपूर्व पहल प्राचार्य डॉ. योगेश शिवहरे के मार्गदर्शन एवं लता मिश्रा और योगेश्वरी महाडिग के संरक्षण में संपंन हुई. समाज में इस तरह की पहल का होना प्रशंसनीय कदम है क्योंकि जवान सीमा पर अपने घर परिवार से दूर हर पल हमारी सुरक्षा को तैनात होते हैं ऐसे में इस तरह के सराहनीय कदम उनका मनोबल बढ़ाते हैं और उन्हें अहसास दिलाते हैं कि वे अपने परिवार से दूर नहीं और पूरा देश उनके साथ है.