लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बालोद जिले की स्वामी आत्मानंद स्कूल दल्लीराजहरा के छात्र-छात्राओं ने अपने परिजनों को पत्र लिखकर अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. बता दें कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के शिक्षण संस्थाओं में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
इसके अंतर्गत आज दल्लीराजहरा के स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा पोस्टकार्ड के माध्यम से अपने परिजनों को पत्र लिखकर लोकतंत्र में मताधिकार के महत्व की जानकारी देते हुए उन्हें सभी प्रकार के निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
इसके अलावा जिले के विभिन्न स्थानों और कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में लगातार ई.वी.एम. और वीवीपैट का प्रदर्शन कर इसके कार्य पद्धति की जानकारी दी जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें