अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज जबलपुर और अनूपपुर के दौरे पर रहेंगे। सीएम अनूपपुर जिले को 300 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात देंगे। जनदर्शन के तहत नागरिकों से मुलाकात करेंगे। साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे।
अनूपपुर के शासकीय एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। 5600 करोड़ की लागत के अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट का भूमिपूजन करेंगे। इस दौरान प्रभारी मंत्री मीना सिंह, खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहेंगे। सीएम अमरकंकट में ही रात्रि विश्राम कर सकते है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान का जबलपुर दौरा
मुख्यमंत्री आज दोपहर 12:55 बजे जबलपुर के डुमना एअरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां वे रामलीला मैदान में आयोजित समरसता यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह समापन समारोह दोपहर 1 बजे होगा। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे डुमना एयरपोर्ट से रवाना होंगे। बता दें कि समरसता यात्रा सिंगरौली, सीधी, रीवा सतना, पन्ना, दमोह जिलों का भ्रमण करते हुए 12 अगस्त को सागर में संपन्न होगी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।
आज आदिवासी दिवस मनाएगी कांग्रेस
कांग्रेस विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाएगी। आज प्रदेश भर में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सभी जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी आयोजन होगा। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया उपस्थित रहेंगे। साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।
विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बसपा करेगी राजभवन का घेराव
आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बहुजन समाज पार्टी भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी। यूपी की पूर्व सीएम और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के भतीजे आकाश आनंद शामिल होंगे। आकाश आनंद बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद राम गौतम, बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल इस घेराव का नेतृत्व करेंगे।
9 अगस्त महाकाल आरती दर्शन: भगवान महाकाल का राजा स्वरूप दिव्य श्रृंगार, देखें वीडियो
बीएसपी नेता पिछड़े वर्गों पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों पर राजभवन का घेराव करेंगे। भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर जयंती मैदान पर सुबह 11 बजे से बसपा के कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। यहां से पैदल मार्च करते हुए बसपा कार्यकर्ता राजभवन की ओर कूच करेंगे। सभी जिला इकाईयों को इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लाने के लिए कहा गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक