मुंबई। पार्श्व गायिका आशा भोसले ने अपने एक बयान से बॉलीवुड में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मैं ही जानती हूं. मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुग़ल हूं.
फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई तरह की तरह की सच्चाई सामने आते रहती है. पिछले कुछ समय में कई अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का काला सच सबके सामने लाया है. अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाले बहुत से काले कारनामों की पोल भी खोली है. इसमें अभिनेत्रियों से फेवर मांगने से लेकर कई तरह की चीजें शामिल है.
इसी बीच बॉलीवुड की दिग्गज गायिका आशा भोसले ने अपने बयान में कहा कि इतनी सारी कहानियां हैं कि अगर मैं इसके बारे में बात करना शुरू करूं तो मुझे 3-4 दिन लग जाएंगे. मैं कुछ भी नहीं भूली हूं. मैं इस फिल्म लाइन की आखिरी मुग़ल हूं. इस बयान के बाद से पूरी इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है.