आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां से चोर एक मंदिर (Temple) से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चुरा कर ले गए। इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज होने के 24 घंटे बाद पुलिस ने मूर्तियां बरामद कर ली है। वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी के प्राचीन मंदिर से अष्टधातु के लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत प्रधान पुजारी ने थाने में दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ने टीम के साथ तत्काल ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक मूर्ति बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने मंदिर में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

मनचले को महिला ने सिखाया सबक: छेड़खानी करने पर बीच सड़क जमकर की पिटाई, VIDEO वायरल  

पकड़े गए आरोपी में सागर साकेत निवासी नगरिया और मन्नू पासी निवासी पांडे टोला के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से सभी भारी कीमती मूर्तियां बरामद कर ली है। नगर पुलिस अधीक्षक शिवाली चतुर्वेदी के अनुसार चोरी हुई मूर्तियों की कीमत करीब 1 लाख 25 हजार बताई गई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

MP NEWS: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, इधर मुंबई से इलाहाबाद जा रहे यात्री की हार्ट अटैक से गई जान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus