Smriti Irani attack on Rahul Gandhi speech: लोकसभा में राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के दौरान मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की है. इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है.
इतना ही नहीं स्मृति ईरानी ने राहुल पर करारा हमला करते हुए कहा, ये लोग भारत मां की हत्या की बात कर रहे हैं. इस बात पर कांग्रेस वाले ताली पीट रहे हैं. मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है. देश का अंग है. मणिपुर ना खंडित था, ना है, ना होगा. स्मृति ईरानी ने कहा, भारत मां की हत्या की बात करने वाले कभी भी मेज नहीं थपथपाते. कांग्रेसियों ने बैठ कर मां की हत्या के लिए मेज थपथपाई है.
स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, आप भारत नहीं हैं, क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है. भारत वंशवाद में नहीं, योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो. भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो. मेरिट को अब भारत में जगह मिली है.
स्मृति ईरानी ने कहा, आपके सहयोगी दल के नेता ने तमिलनाडु में कहा, भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है. राहुल गांधी में हिम्मत है तो डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं. कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में उसका आप खंडन क्यों नहीं करते, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें