रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर में ग्राम गुलरीपाडा के करीब 30 छात्र-छात्राओं को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर पढाई करने के लिए विवश होना पड़ रहा है। यहां बच्चे पढ़ाई करने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे और नदी पार कर स्कूल पहुंच रहे है।
दरअसल पूरा मामला धार जिले के बदनावर तहसील के कचनारिया प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पर आसपास के पढ़ने वाले बच्चे नदी में तैरते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर है। बताया जा रहा है कि यहां पुलिया नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में ऐसे ही नदी पार करते हुए बच्चों को स्कूल जाना पड़ता है। अक्सर नदी में पानी ज्यादा होने के कारण स्कूल की छुट्टियां तक रखनी पड़ती है। पढ़ने वाली छात्राओं ने शिवराज मामा से पुलिया बनाने की गुहार लगाई है।
वहीं धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, हम तात्कालिक रूप से सुरक्षा के लिए क्या कर सकते हैं, इसका प्रयास किया जा रहा है। वहीं कलेक्टर ने बताया कि इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा वर्ष 2019 में ही एस्टीमेट भेजा गया था, लेकिन किन्ही कारण वर्ष उसे स्वीकृति नहीं मिली है। अब पुनः यह मामला संज्ञान में आया है एसडीएम सरदारपुर को मौके पर भेजा है, कलेक्टर ने कहा कि शासन स्तर पर भी वे पत्र भेज रहे है, ताकि पुल स्वीकृत हो।
वहीं स्कूली बच्चों ने बताया कि वो गुलरीपाड़ा में रहते हैं, बीच में कोटेश्वरी नदी आती है हम उस नदी में तैर कर आते हैं और साथ में एक जोड़ कपड़े भी लाते हैं। नदी पार कर उसे पहन लेते हैं फिर कचनारिया स्कूल में आकर बैठते है। यहां पढ़ने वाले बच्चों ने शिवराज मामा से निवेदन किया है कि पुलिया बना दे, जिससे हमे आने-जाने में दिक्कत न हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक