अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र में पुलिस बल की कमी के कारण लगातार चोरी (Theft) की वारदात बढ़ते जा रही है। चोर ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बना रहे हैं। चिकली में 2 सप्ताह के अंदर दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस बार कपड़ा दुकान (Clothing Store) को चोरों ने बनाया निशाना है। दुकान मालिक की मानें तो चोरों ने 15 लाख ने समान पर हाथ साफ किया है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इधर गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
बड़नगर तहसील के इंगोरिया थाना क्षेत्र में लगातार चोरी को अंजाम दिया जा रहा है। 2 सप्ताह में दूसरी चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है। इस बार कपड़ा व्यापारी ओमप्रकाश शेट्टी की दुकान को निशाना बनाया है। रात करीब 2.00 बजे 4 से 5 नकाबपोश चोर स्कॉर्पियो वाहन पहुंचे और वारदात को अंजाम दिया। वारदात वहां लगे सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गई। सुबह दुकान मालिक जब दुकान पर पहुंचा तो शटर खुला मिला और सामान गायब मिले। जिसके बाद इसकी सूचना थाने में दी गई।
MP: मंदिर से अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी करने वाले 2 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, लाखों की मूर्ति बरामद
सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी नितेश भार्गव, एसडीओपी रविंद्र बोयट, थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव, सहित बड़नगर, उन्हेल की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा कर पुलिस चोरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं आकोशित ग्रामीणों ने उज्जैन बड़नगर मार्ग चक्काजाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी के आश्वासन देने के बाद जाम को खोला गया। पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभर चोर रहे है। अब सवाल खड़ा होता है कि लगातार हो रही चोरी को पुलिस कैसे रोकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक