पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब में 15 आई.ए.एस. व 16 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
इस तबादला आदेश से पंजाब के कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी एक अधिकारी से लेकर दूसरे अधिकारी को सौंपी गई है।
ट्रांसफर किए गए IAS अधिकारियों में कुमार राहुल, कमल किशोर यादव, अर्शदीप सिंह थिंड, श्रुति सिंह, रवि भगत, संदीप हंस, गिरीश दयालन, संयम अग्रवाल, ऋषि पाल सिंह, परमवीर सिंह, पल्लवी, राहुल, विराज श्यामकरण तिड़के, चंद्रेज्योति सिंह और ओजस्वी शामिल हैं।
वहीं ट्रांसफर किए गए PCS अधिकारियों में दलविंदरजीत सिंह, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, पूजा सयाल, अमित बांबी, राजदीप कौर, आनंद सागर शर्मा, ईशा सिंगल, ज्योति बाला, जश्नप्रीत कौर गिल, गीतिका सिंह, दमनदीप कौर, जीवन जोत कौर, स्वाति टीवाना, यशपाल शर्मा, किरण शर्मा और हरजोत कौर शामिल हैं।
वहीं, IAS कमल किशोर यादव एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी विभाग का कार्यभार संभालेंगे। जिन किन्हीं अधिकारियों कोई चार्ज नहीं सौंपा गया, वे सेक्रेटरी पर्सनल के पास रिपोर्ट करेंगे, इनके पोस्टिंग संबंधी आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।
- CG-Punjab News: ‘7 दिनों के भीतर पेश करें कैंसर के इलाज से जुड़ा दस्तावेज, नहीं तो 850 करोड़ की क्षतिपूर्ति का दावा’
- Rajasthan News: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत बिगड़ी, SMS अस्पताल किया गया भर्ती
- पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का संजय राउत को जवाब, कहा- सुप्रीम कोर्ट को कौन सा केस सुनना चाहिए, यह नेता नहीं, CJI तय करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन में निवेशकों के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स, प्रदेश के विकास के लिए रखी ठोस नींव
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा, माउंट आबू में पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे