Rajasthan News: उदयपुर. वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो दिखाकर लोगों को फंसाने वाली गैंग उजागर की गई है. सामने आया कि गैंग ने 3-4 माह में कई लोगों को शिकार बनाया. बदनामी से डर से लोग सामने नहीं आए तो पुलिस ने स्वसंज्ञान लेकर केस दर्ज करते हुए कार्रवाई की.
प्रतापनगर थाना पुलिस के मुताबिक मोहब्बपुरा फागी रेनवाल जयपुर निवासी प्रीतम सिंह राजावत, पवालियां सांगानेर महुनामण्डी जयपुर निवासी मनीष चौधरी, बेगस रोड बगरू जयपुर निवासी अशोक सेन, छोटा बास मोहल्ला साकुन्द नरेना जयपुर निवासी सुबराती खान और कचनार मौजवाबाद जयपुर निवासी दीपक कुमार मीणा को गिरफ्तार किया. गैंग का सरगना जयपुर निवासी राकेश कुमार मीणा है, जो अभी फरार है.
इस तरह से फंसा रहे थे लोगों को
प्रतापनगर थाने पर मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में कॉलगर्ल के नाम पर लड़कियों के फोटो वॉट्सएप पर भेजकर फंसाया जा रहा है. बदनाम करने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का काम हो रहा है. वेबसाइट टॉट्टाक्स है, जिसके लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल नम्बर से सीधा जुड़ाव हो जाता है. इन मोबाइल नम्बर पर वॉट्सएप व कॉल से संपर्क करने के विकल्प दिखते हैं.
झांसे में आए लोगों की ओर से संपर्क करने पर वॉट्सएप्प से लड़कियों के फोटो भेजे जाते हैं. लड़कियों से संबंध की सौदेबाजी की जाती है. रेट तय होने पर सुनसान जगह बुलाया जाता है. गैंग के बदमाश बदनाम करने की धमकी देकर रुपए की मांग करते हैं. उसी दौरान जो कुछ भी रुपए या कीमती चीजें होती है, ले लेते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को हाईकोर्ट से झटका, भडकाऊ वीडियो मामले में FIR रद्द करने से गुजरात HC ने किया इंकार
- कोर्ट में ‘रेप’ केस की सुनवाई के दौरान नाबालिग लड़की ने खाया जहर
- ZOFF Foods ने Shilpa Shetty के साथ मिलकर ऐड कैंपेन किया लॉन्च, ब्रांड एंबेसडर बनी एक्ट्रेस ने कहा- इस कैंपेन का चेहरा बनना सम्मान की बात …
- घिन आ जाएगी…रोटी पर थूकता नजर आया युवक, घटिया करतूत का VIDEO वायरल
- रातों रात अमीर बनने निकले चोर: दीवार में सेंध लगा बैंक में घुसे, फिर गैस कटर से तोड़ने लगे स्ट्रांग रूम, तभी…