Rajasthan News: उदयपुर. निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, तीन बार गर्भपात करवाने का मामला दर्ज कराया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया.
जांच अधिकारी एससी-एसटी सेल के डीएसपी अब्दुल रहमान ने मीडिया को बताया कि आरोपी ऋषभदेव हाल आजादनगर सोसायटी अम्बामाता निवासी अभिजीत झा को गिरफ्तार किया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला चिकित्सक से दोस्ती की. महिला चिकित्सक की ओर से मिलने से इनकार करने पर आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया. पीड़िता ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दी. बताया कि वह 2019 में अजमेर से एमबीबीएस कर रही थी. इसी दौरान अन्य दोस्त के माध्यम से अभिजीत झा से हुई.
वह नवम्बर 2019 में बांसवाड़ा आई. आरोपी ने उस पर मिलने का दबाव बनाया. कहा कि मिलने नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा. दबाव में आकर वह मिलने उदयपुर आई. आरोपी अभिजीत ने उसे उदियापोल बस स्टैंड से अपने साथ अशोकनगर में किराए के कमरे पर ले गया. जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अचेत कर दिया. इसके बाद आरोपी ने बलात्कार किया. भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा. इसके बाद आरोपी ने अशोकनगर से कमरा बदल लिया और एक रिसोर्ट के पास रहने लगा, जहां भी ले जाकर बलात्कार करता रहा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में रोजगार के लिए अनुबंध, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- हजारों छात्रों को दिया जाएगा प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर होंगे उत्पन्न
- डॉक्टरों की लापरवाही से गई एक और जान : परिजन बोले- उन्हें कोई हार्ट की बीमारी नहीं थी, हॉस्पिटल के लोग झूठे हैं
- ’70 मिनट’ का रहस्यमय राजः सैफ अली खान पर हमला करने वाले को 55 घंटे से ढूंढ रहीं मुंबई पुलिस की 35 टीमें, 5 अनसुलझे सवाल से आखिर कब हटेगा पर्दा?
- MP साइबर सेल और ATS को मिली बड़ी सफलता: 2 हजार करोड़ के ट्रांजैक्शन का हुआ खुलासा, जानें कहां भेजी जाती थी करोड़ों की रकम
- Bharat Mobility Expo 2025: Tata Motors ने Avinya X का कांसेप्ट किया शोकेस, शानदार लुक और कई एडवांस फीचर्स से लैस है यह प्रीमियम EV