Rahul Gandhi In Mangarh: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर राहुल गांधी राजस्थान के मानगढ़ दौरे पर हैं. यहां सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आदिवासी भारत के प्रथम मालिक हैं, जिस भूमि को हम भारत माता कहते हैं, वह भूमि आदिवासियों की भूमि थी.
आज के आधुनिक समाज को आदिवासियों के जीवन से जीवन जीना समझना चाहिए. ये बात मुझे मेरी दादी इंदिरा गांधी ने बताई थी, लेकिन बीजेपी आदिवासियों को आदिवासी नहीं बल्कि बनवासी कहती है. यह आदिवासियों और भारत माता का अपमान है.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी कहती है कि आप जंगल में रहने वाले लोग हैं. उन्होंने वनों को उद्योगपतियों को सौंप दिया. वे धीरे-धीरे जंगल ख़त्म कर देना चाहते हैं और आप कहीं के नहीं रहेंगे. आदिवासियों को पायलट, वकील और जो चाहें बनने का अधिकार है. उन्हें हर तरह के सपने आते होंगे.
बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी
रैली में राहुल गांधी ने मणिपुर का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर में आग जलती रहे. ऐसा लगता है कि मणिपुर देश का हिस्सा नहीं है. मैं वहां राहत शिविरों में गया, विपक्ष के नेता गए, लेकिन पीएम नहीं गए. प्रधानमंत्री मणिपुर पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी भारत की आवाज को दबाना चाहती है. बीजेपी की सोच ने मणिपुर में आग लगा दी है. मणिपुर में तीन-चार महीने से आग जल रही है, लोग मारे जा रहे हैं. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है. मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. भाजपा की विचारधारा ने भारत माता की हत्या की है.
गहलोत बोले- बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया
कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी मौजूद रहे. अशोक गहलोत ने कहा कि भारत सरकार ने मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का वादा किया था, लेकिन काम नहीं किया. अब राज्य सरकार इस धाम का विकास करेगी. 100 करोड़ की लागत से इसे शुरू कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक