Raipur News: प्रतीक चौहान. अनुविभाग अभनपुर में पदस्थ 11 पटवारियों के तबादले एक तहसील से दूसरे तहसील में किया गया है. इस ट्रांसफर में प्रशासनिक दृष्टिकोण और निर्वाचन का हवाला दिया गया है. इन पटवारियों के तबादले अभनपुर और नवापारा तहसील में इधर से उधर हुए है.
अब सवाल ये है कि रायपुर अनुभाग में दशकों से जमें पटवारियों पर कब प्रशासनिक दृष्टिकोण और निर्वाचन के मद्देनजर ट्रांसफर होगा ? क्योंकि अनुविभाग अभनपुर में हुए ट्रांसफर में कुछ पटवारियों के 3 साल से अधिक हो चुके थे और कुछ के नहीं. यही कारण है ट्रांसफर में प्रशासनिक दृष्टिकोण और निर्वाचन का हवाला दिया गया है. लेकिन सवाल ये है कि रायपुर जिले में रायपुर अनुभाग में कब पटवारियों का तबादला होगा.
क्योंकि यहां 1 दर्जन से अधिक पटवारी ऐसे है जो करीब एक दशक से एक ही तहसील में पदस्थ है. खाली उनका हल्का इधर से उधर ट्रांसफर किया गया है. इसमें ज्यादातर पटवारी ऐसे हैं जो राजस्व पटवारी संघ से जुड़े हुए है, संभवतः यही कारण है कि उनके तबादले नहीं होते है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर तहसील के एक पटवारी ऐसे हैं जिन्होंने ने सामिलात चरागन की भूमि को दूसरे भूमि स्वामियों को खसरे-नक्से में बैठाकर बेच दिया गया, जिन्हें तहसीलदार को सस्पेंड करना था. लेकिन उन्हें कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया गया. सूत्रों के मुताबि ऐसे कई पटवारी हैं जिन्होंने कभी ग्रामीण हल्के में काम ही नहीं किया और शहर के मलाईदार हल्कों में ही उनकी पोस्टिंग की जाती रही है.