कोंडागांव कलेक्टर जनदर्शन में आज एक अजब नजारा देखने को मिला कोडगांव ब्लॉक के अंतिम अति संवेदनशील और अंतिम छोर में बसे रिंगा गोदी पंचायत के 150 से ज्यादा ग्रामीण कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे. जहां उन्होंने अपने गांव की समस्याओं से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने बताया कि कोंडागांव से 50 किलोमीटर दूर जंगलों में इनका गांव बसा है. जहां कभी कोई सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचते. ग्रामीणों ने पहले मोबाइल से फोटो ली और फिर कोंडागांव आकर फोटो का कलर प्रिंट निकाला. जिससे कलेक्टर को अच्छे से दिखा सकें कि किस तरह 200 से ज्यादा घर वाले गांव में आज तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंची. विधायक से गुहार लगा-लगाकर थक गए. लेकिन तब भी अधिकारी आते नहीं.
ग्रामीणों ने बताया कि वो अपने साथ गांव की फोटो खींचकर उसका प्रिंट निकाल कर कलेक्टर को दिखाएंगे. जिससे कि गांव की तस्वीर वह भी देख सकें. बता दें कि इस गांव में पेयजल की समस्या है. नतीजन यहां ग्रामीण झरिया का पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में सड़कें नहीं है. सालों से अधूरे पड़े शौचालय आज तक पूरे नहीं हुए हैं. कई बस्तियों में आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें