नई दिल्ली. आगामी 16 और 17 अगस्त को दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. विपक्ष ने विधानसभा में दिल्ली सरकार को घेरने के लिए सवालों की लंबी सूची तैयार की है.

दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार से हमने दिल्ली के अहम मुद्दों पर जवाब मांगने का फैसला किया है. हालांकि, दो दिन का सत्र सारे नियम-कायदों को तोड़कर बुलाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली सरकार की विफलता को हम उजागर करेंगे. हम जल्द ही अलग-अलग मुद्दों को उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे.

भाजपा पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में बाढ़ आई, लेकिन पीड़ितों को राहत देने में सरकार नाकाम रही है. बाढ़ के बाद आई फ्लू और डेंगू तेजी से फैल रहा है, परंतु दिल्ली सरकार ने इसे रोकने के लिए सिर्फ घोषणाएं की.