जांजगीर चांपा। जिले में 13 अगस्त को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री मंडल समेत बड़े कांग्रेस नेता शिरकत करेंगे. कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जांजगीर पुलिस ग्राउंड को पूरी तरह से सजाया जा रहा है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं.
जांजगीर पुलिस ग्राउंड में जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाये हुए है. वहीं कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने विधान सभा अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास और कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे. प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक होना बताया और आजादी के बाद जांजगीर का पहला भव्यता लिए हुए कार्यक्रम होने का दावा किया है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें