रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने अभिनेत्री कंगना रानाउत के मोबाइल बांटने की योजना में शामिल होने के मसले पर कहा है कि उनकी सरकार को हीरो-हिराईन से कोई एलर्जी नहीं है. उन्होंने कहा कि कंगना को जिओ मोबाइल वाले बुला रहे हैं. स्मार्ट फोन ज़्यादातर युवाओं को बांटा जाना है.

गौरतल है कि सरकार के स्काई योजना के तहत  कंगना रानाउत छत्तीसगढ़ आ रही हैं. राजधानी के इंडोर स्टेडियम में संचार क्रांति के तहत 30 जुलाई को मोबाइल तिहार मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आएंगी. 30 जुलाई को रायपुर जिले की महिलाओं और कॉलेजों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा. इसे सरकार मोबाइल तिहार के रूप में मनाएगी.

कांग्रेस ने उनके दौरे को लेकर कटाक्ष किया था.  कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय नेताओं के पास चेहरा आपर्षक नहीं बचा है. इसलिए चुनावी योचनाओं को प्रसारित करने के लिए हिरोईनों का सहारा लेना पड़ रहा है. बीजेपी में नेताओं के चेहरे दागदार हो गए हैं.