Crime News. एक हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है. एक महिला नाबालिग लड़के को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर तीन साल शारीरिक संबंध बनाती रही. इससे परेशान होकर नाबालिग ने पूरी आपबीती अपने घरवालों को बताई. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है.
पूरा मामला अमेठी जिले का है. एक व्यक्ति का आरोप है कि एक महिला ने उसके नाबालिग बेटे को अपने जाल में फंसा लिया है. वह तीन साल पहले अपने साथ ले गई और शारीरिक संबंध बनाती रही. जानकारी परिजनों को हुई तो मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने किसी तरह पुत्र को महिला से आजाद कर परिजन को सौंपा दिया लेकिन, केस दर्ज नहीं किया. आरोप है कि महिला दोबारा नाबालिग पर संबंध बनाने का दबाव बना रही है. ऐसा न करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रही है.
इसे भी पढ़ें – टीसी लेने आई छात्रा को अगवा कर चलती कार में रेप, ब्लैकमेलिंग से आहत पीड़िता ने दी जान
अमेठी जिले के फुरसतगंज थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़के को उसकी एक रिश्तेदार ने महिला ने अपनी मीठी-मीठी बातों के माया जाल में फंसाकर तीन साल पहले अपने साथ ले गई और पिछले तीन सालों से उसका शोषण कर शारीरिक संबंध बनाती रही. रिश्तेदार के घर नाबालिग से संबंध बनाने की जानकारी परिजनों को हुई तो मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत पर पुलिस ने दबाव में किसी तरह पुत्र को महिला से आजाद कराकर परिजन को सुपर्द तो कर दिया लेकिन केस दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं की.
इसे भी पढ़ें – बहू को देख ससुर की बिगड़ी नियत, एक माह तक लगातार करता रहा रेप, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी
इधर, नाबालिग लड़का भले ही आरोपी महिला के चंगुल से आजाद हो गया लेकिन उसके बहशीपन से उसे अभी भी मुक्ति नहीं मिली. नाबालिग के घर पहुंचने के बाद महिला उसे दोबारा संबंध बनाने का लगातार दबाब बना रही है. संबंध नहीं बनाने पर जब फर्जी केस में फंसाने की धमकी देने लगी तो पीड़ित परिवार एक बार फिर पुलिस की शरण में गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. थकहार कर पीड़ित परिवार ने कोर्ट की शरण ली. विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम रायबरेली आलोक कुमार सिंह ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद एक अगस्त को फुरसतगंज पुलिस को प्रकरण में केस दर्ज कर जांच कर वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक