Crime News: पति को आत्महत्या के लिए करने के मामले में पुलिस ने पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. 2 अगस्त को मनीमाजरा निवासी कृष्ण पाल ने घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पहले पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया था.
मृतक के पिता चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं. उनकी शिकायत पर आईटी पार्क थाना पुलिस ने अब केस दर्ज किया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनके बेटे की शादी कुछ महीने पहले करनाल की दीक्षा से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से वह उसे मानसिक रूप से परेशान करने लग गई थी.
उनके बीच काफी झगड़े होने लगे थे. वह उनके बेटे समेत पूरे परिवार को झूठे केस में फंसाने की धमकियां देती थीं. इसी से तंग आकर उनके बेटे ने अपनी जान दे दी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने दोहा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.