जगदलपुर। विश्व आदिवासी दिवस के दिन जगदलपुर में आयोजित आक्रोश रैली में शामिल होकर वापस लौट रहे पिकअप वाहन पलटने से 15 ग्रामीण घायल हो गए, जिसमें से 1 ग्रामीण की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घायल 14 ग्रामीणों का इलाज डिमरापाल अस्पताल में जारी है.
केशलूर SDOP ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि आक्रोश रैली से वापसी के दौरान पंडरीपानी मोड़ के पास वाहन चालक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण वह पलट गई. वाहन में 32 ग्रामीण सवार थे, जिसमें 15 ग्रामीण घायल हुए.
डिमरापाल अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया है. एक ग्रामीण की स्थिति गंभीर होने के कारण रात में उसे रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में ही घायल ग्रामीण ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसे डिमरापाल अस्पताल लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
मृतक ग्रामीण बास्तानार का निवासी है. इधर मौत की खबर सुनकर चित्रकोट विधायक राजमन वेन्जाम भी डिमरापाल अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने बताया कि मृतक ग्रामीण के मुआवजे के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया गया है. जल्द ही मुख्यमंत्री के द्वारा मुआवजा की घोषणा की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक