राज्य में सरकारी बसों के पहिए जल्द थमने वाले हैं। रोडवेज के ठेका कर्मचारी 14 से 16 अगस्त तक 3 दिन तक हड़ताल पर रहेंगे। (Roadways-Punbus contract employees strike) 3 दिन तक रोडवेज, पनबस कर्मचारी यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर बसों का चक्का जाम करने का फैसला लिया है।
इतना ही नहीं सभी मुलाजिम इकट्ठा होकर स्वतंत्रता दिवस पर सी.एम. मान का विरोध करते हुए उनका घेराव भी करेंगे. रोडवेज में लंबे समय से ठेके पर काम करते आ रहे मुलाजिमों का कहना है कि उनकी विभाग के आला अफसरों के साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हो चुकी हैं।
बैठकों में मांगों को पूरा करने का आश्वासन तो जरूर मिलता है कि इन्हें पूरा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक उनकी एक भी मांग नहीं मानी गई है। यूनियन के नेताओं के साथ 10 जुलाई को पैनल मीटिंग होनी थी, लेकिन पंजाब में बाढ़ आने के कारण वह रद्द हो गई।
रोडवेज-पनबस के ठेका मुलाजिमों के अनुसार, सरकार ने कहा था कि विभाग में ठेके पर 10 साल से काम कर रहे कर्मियों को पक्का कर दिया जाएगा, लेकिन सरकार का यह वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इसके अलावा सरकार ने कहा था कि ठेके या फिर आऊटसोर्स के माध्यम से भर्ती नहीं होगी, लेकिन अब भी आऊटसोर्स पर कर्मचारी रखे जा रहे हैं।
- पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का संजय राउत को जवाब, कहा- सुप्रीम कोर्ट को कौन सा केस सुनना चाहिए, यह नेता नहीं, CJI तय करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लंदन में निवेशकों के साथ की वन-ऑन-वन मीटिंग्स, प्रदेश के विकास के लिए रखी ठोस नींव
- Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में घना कोहरा, माउंट आबू में पारा 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे
- IPL 2025: Rajasthan Royals का फुल स्क्वाड, देसी दम, विदेशी ताकत और द्रविड़ की रणनीति
- ‘JAAN’ के लिए जान की बलिः आशिकी के बीच कांटा बन रही थी बच्ची, मां ने छत से फेंककर की हत्या, जानिए फिर कैसे हुआ मर्डर का खुलासा…