बारिश का मौसम चल रहा है और इस मौसम में उमस के कारण पैरों में पसीना आना आम बात है। मौसम चाहे कोई भी हो लेकिन अगर आप दिन भर ज्यादा जूते पहनते हैं तो आपके पैरों से बदबू आने लगती है। जूतों से पसीने की बदबू आना स्वाभाविक है लेकिन यह आपको दूसरों के सामने शर्मिंदा कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि जूतों से आने वाली इस बदबू को जल्द ही दूर किया जाए। अगर आपको इससे बचने का कोई उपाय नहीं मिल रहा है तो आप यहां तरीके जान सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

टी-बैग

टी-बैग की मदद से आप जूतों की बदबू को दूर कर सकते हैं। टी-बैग में मौजूद टैनिन्स बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करता है। इसके लिए आप सबसे पहले टी बैग को उबलते हुए पानी में कुछ देर के लिए डाल दें। अब उसे  पानी से बाहर निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद  इन टी बैग्स को जूतों के अंदर कुछ देर के लिए रख दें। ऐसा करने से जूतों की बदबू से छुटकारा मिल सकता है।

बेकिंग सोडा

जूतों से बदबू का मुख्य कारण पसीना और बैक्टीरिया होती है। अगर आप बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल करते हैं तो यह इनसोल के अंदर मौजूद पसीने को सोखता है और बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है। इसके लिए आप जूतों में बेकिंग सोडा छिड़क सकते हैं। आप हर रात को जूतों में बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर इसे सुबह उठकर साफ कर लें। ऐसा करने से जूतों से बदबू  आना दूर हो जाएगी।

लैवेंडर ऑयल

लैवेंडर ऑयल की मदद से भी आप बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप जूतों के अंदर एक दो बूंदें लैवेंडर ऑयल डाल दें। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिसके कारण बदबू आना दूर हो जाता है।

नींबू का छिलका

पसीने के कारण जूतों से आने वाली बदबू आसानी से नहीं जाती। ऐसे में नींबू के छिलकों को रात भर के लिए रख देना चाहिए। संतरे या नींबू जैसे फलों की ताज़ी महक जूतों की दुर्गंध को कम करने में मदद कर सकती है।

सफेद सिरका

जूतों की बदबू को दूर करने के लिए सफेद सिरका मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आप सफेद सिरके को पानी में डाल कर जूतों को धो लें। अगर आप चाहें तो सिरका को जूतों के अंदर छिड़क कर कपड़े से साफ कर सकते हैं। आप अपने पैरों की दुर्गंध को दूर भगाने के लिए भी सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाल्टी गर्म पानी लें अब इसमें सेब का सिरका डाल दें। इसके बाद अपने पैरों को इस पानी में थोड़ी देर के लिए रहने दें। ऐसा करने से बदबू से छुटकारा मिल सकता है।

अखबार काम आएगा

अगर जूतों से बदबू आ रही है और वे गीले हैं तो उन्हें सुखाने के लिए उनमें कागज के टुकड़े फैला दें। इससे नमी सोख ली जाएगी और दुर्गंध भी कम हो जाएगी।