आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले (Sheopur) के एक घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने युवक को पेड़ से बांधकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला विजयपुर थाना क्षेत्र के भैंसाई गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले की सबलगढ़ थाना इलाके के डिंगवार गांव निवासी आरोपी रंजीत रावत श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के भैंसाई गांव में अपनी बुआ के घर आया था। जिस पर एक परिवार के लोगों ने घर में घुसकर महिला के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगाकर उसे रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया। फिर लाठी-डंडों से उसे बड़ी ही बेरहमी से पीटा। जिससे आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद महिला के परिजन और ग्रामीणों ने उसे विजयपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी पर महिला के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बुधवार की देर शाम मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के परिजनों के खिलाफ भी मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बारे में विजयपुर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जयसिंह का कहना है कि भैंसाई गांव के कुछ लोगों ने एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटा गया है। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आरोपी ने महिला के साथ दरिंदगी की है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक