स्पोर्ट्स डेस्क. वनडे विश्वकप से पहले एशिया कप (Asia Cup 2023) खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका करेगा. टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. हालांकि, भारत के मुकाबले पाकिस्तान में नहीं बल्कि श्रीलंका में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की जर्सी को लेकर बवाल मच गया है. टीम इंडिया के जर्सी में पाकिस्तान लिखा होगा. जिसे लेकर फैंस नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने जर्सी को मंजूरी दे दी है.
बता दें कि, एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. पाकिस्तान को पहले पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी सौंपी गई थी लेकिन बाद में भारत की ओर से ऐतराज के बाद श्रीलंका में कई मैच आयोजित कराने पर सहमति हुई. श्रीलंका में ही टूर्नामेंट के प्लेऑफ मैच और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान पहली बार टीम इंडिया अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखेगी. पाकिस्तान, जो श्रीलंका के साथ एशिया कप का सह-मेजबान है, 30 अगस्त को नेपाल के खिलाफ खेलकर एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा. भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए अपनी अनिच्छा जाहिर की थी. अब भारत के सारे मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. चूंकि पाकिस्तान प्राथमिक मेजबान है, इसलिए भारत की जर्सी पर पड़ोसी मुल्क का नाम लिखा होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे