बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन का हर कोई दीवाना है. उनकी दीवानगी का एक बड़ा उदाहरण सामने आया है. भारी भीड़ में एक फीमेल फैन ने कार्तिक आर्यन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. इस दौरान कार्तिक की जो हालत हुई वह देखने लायक थी. यह सारी चीज सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो रही है. कार्तिक ने इन सभी वाकिए का जबरदस्त रिएक्शन दिया है और अपने इंस्टाग्राम में इसे अपलोड भी किया है.
गुरुवार को कार्तिक आर्यन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो आईएफएफएम 2023 (IFFM 2023) के दौरान का है. एक्टर अपनी फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रमोशन के लिए कार्तिक आस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि थिएटर में मौजूद एक फीमेल फैन भरी भीड़ के सामने कार्तिक आर्यन को शादी के लिए प्रपोज करती है, जिसे सुनकर कार्तिक आर्यन हैरान हो जाते हैं.
शादी की बात सुन कर वह समझ नहीं पाते हैं की वह क्या कहें, और मौके पर मौजूद अपनी दोस्त से कहते हैं कि- “ये आज मेरे से किस-किस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं।” इस जानदार वीडियो के कैप्शन में कार्तिक आर्यन ने लिखा है कि- “और यहां मेरी बोलती बंद हो गई, मम्मी से पूछ कर बताता हूं।” सोशल मीडिया पर कार्तिक के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इस वीडियो में तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
आपको बता दें भारतीय फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. अपनी फिल्म की इस स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रमोशन के लिए कार्तिक आस्ट्रेलिया में मौजूद हैं. उनकी यह सत्य प्रेम की कथा बीते 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे बेहद पसंद किया गया है.