नई दिल्ली. राजधानी में भविष्य में बाढ़ की स्थिति से निपटने की दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों और योजना बनाने के लिए एक सलाहकार समूह का गठन किया है. इसमें सेवानिवृत्त तीन इंजीनियर शामिल हैं. ये बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर सुझाव देंगे.
लाल किले तक पानी पहुंच गया था बताते चलें कि दिल्ली में इस बार यमुना में बाढ़ के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. दिल्ली में 1978 में 207.49 मीटर जलस्तर को पार कर गया था. दिल्ली शहर में लाल किले तक पानी आ गया था. सरकार की तैयारी 1978 में आई बाढ़ के हिसाब से थी.
अब सरकार इस बार के अधिकतम जलस्तर 208.08 मीटर के हिसाब से योजना बनाने के लिए कही है. उधर, हरियाणा सरकार भी बाढ़ पर काबू पाने के लिए यमुना नदी के ऊपर बांध बनाने की तैयारी कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हथिनीकुंड बैराज पर 6134 करोड़ की लागत से बांध बनाया जाएगा.